बंगाल विभाजन कब समाप्त हुआ?
(A) सन् 1910
(B) सन् 1912
(C) सन् 1913
(D) सन् 1914
Explanation : लॉर्ड कर्जन ने बंग–भंग की घोषणा 20 जुलाई, 1905 को की। 7 अगस्त, 1905 को बंग–भंग विरोधी आंदोलन प्रारम्भ हो गया। 16 अक्टूबर, 1905 को विभाजन लागू हो गया। सम्पूर्ण बंगाल में इसे शोक दिवस के रूप में मनाया गया। बंगाल विभाजन से भारतीय इस हद तक आहत हुए थे कि 16 अक्टूबर 1905 को राष्ट्रीय शोक दिवस तक मनाया गया। रबीन्द्र्नाथ का लिखा “आमार सोना बँगला” गीत गाते हुए कई लोग सडकों पर उतर आये थे। बहुत से लोग तो नंगे पैर वन्दे मातरम् गाते हुए गंगा घाट तक गए थे। हिन्दू और मुस्लिम ने एक दुसरे को राखी बाँधी,जिससे की ये जाहिर हो सके कि उनमे एकता हैं। भारी दबाव के चलते 1911 में बंग–भंग के आदेश को वापस ले लिया गया और 1912 में बिहार, उड़ीसा नाम के नए प्रांतों के निर्माण की भी घोषणा हुई।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams