बैंक दर का मतलब क्या है?
(A) साहूकारों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज दर
(B) अनुसूचित बैंकों द्वारा लीजाने वाली ब्याज दर
(C) बैंकिंग संस्थान की लाभ दर
(D) केंद्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर
Question Asked : BPSC (Pre) 2016
Answer : केंद्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर
Explanation : बैंक दर, वह दर होती है जिस पर रिजर्व बैंक व्यापारिक बैंकों को दीर्घाकालीन उधार लेता है। इस दर के द्वारा रिजर्व बैंक साख की उपलब्धता तथा साख की लागत को प्रभावित कर सकता है। मान लेते हैं आपने अपने दोस्त से कुछ पैसे उधार लिए है और फिर जब आप उस पैसे को वापस करते हैं तो आपको कुछ ब्याज भी उस पर देना होता है। उसे ब्याज कहते हैं, ठीक वैसे ही बैंक दर होती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams