Explanation : परीक्षा परीक्षा दो चरणों में होती है– जिनमें प्राथमिक और मुख्य परीक्षा शामिल हैं। वहीं, पीओ के लिए आपको तीन स्तर की परीक्षा से गुजरना पड़ेगा, जिनमें इंटरव्यू (100 अंक) भी मुख्य है। परीक्षा ऑब्जेक्टिव होती है, जिसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। क्लर्क और पीओ के लिए प्रथम स्तर पर सिलेबस समान है, जिनमें 100 मिनट में 100 प्रश्नों को हल करना होता है, जिनमें अंग्रेजी के 30, गणित के 35 और बुद्धि परीक्षण के 35 प्रश्न होते हैं। क्लर्क की परीक्षा में मख्य स्तर के लिए आपको 160 मिनट में 190 प्रश्न करने होते हैं, जिनमें कंप्यूटर एप्लीकेशन और सामान्य ज्ञान प्रथम स्तर के अलावा होता है। गणित में संख्या पद्धति, लाभ-हानि, समय, दूरी और काम, प्रायिकता, ब्याज, क्रमचय और संचय मुख्य हैं। अंग्रेजी में अनुच्छेद, वाक्य पूरा करना, क्लोज टेस्ट, वाक्य शुद्धि आदि के प्रश्न होते हैं। जहां तक रीजनिंग का सवाल है, तो इसमें रक्त संबंध, दिशा, पहेली, रैकिंग, अल्फानुमेरिक सीरीज इत्यादि खंडों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
....और आगे पढ़ें