Banking GK Quiz in Hindi

1. नामा शब्द किस संगठन से सम्बन्धित है?

  • (A) विश्व व्यापार संगठन
  • (B) अंकटाड
  • (C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
  • (D) विश्व बैंक

2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई?

  • (A) 5 अक्टूबर, 1936
  • (B) 7 अक्टूबर, 1935
  • (C) 4 अक्टूबर, 1965
  • (D) 2 अक्टूबर, 1975

3. कौन बैंक में ‘नो फ्रिल खाता’ नहीं खोल सकता है?

  • (A) कृषि मजदूर
  • (B) विद्यार्थी
  • (C) विलास वस्तुएँ बेचनेवाली छोटी फर्म
  • (D) कृषक

4. बैंकिंग के संदर्भ में महीने के 15वें दिवस को किसके रूप में जाना जाता है?

  • (A) बैंकिंग दिवस
  • (B) ग्राहक दिवस
  • (C) अवकाश
  • (D) शिकायत दिवस

5. भारत में तदर्थ ट्रेजरी बिलों की पद्धति के स्थान पर अर्थोपाय प्रणाली कब लागू की गयी है?

  • (A) 1 अप्रैल, 1997
  • (B) 1 अप्रैल, 1996
  • (C) 1 अप्रैल, 1998
  • (D) 1 अप्रैल, 1995

6. एक बैंक जो ऋण नियंत्रित करता है उसे क्या कहा जाता है?

  • (A) इकाई बैंक
  • (B) केन्द्रीय बैंक
  • (C) वाणिज्यिक बैंक
  • (D) अभिकर्ता बैंक

7. भारत का सबसे पुराना संयुक्त स्टॉक बैंक है?

  • (A) इलाहाबाद बैंक
  • (B) पी.एन.बी.
  • (C) एस.बी.आई.
  • (D) बैंक ऑफ महाराष्ट्र

8. भारत का सरकार ने फेरा को किसमें प्रतिस्थापित किया?

  • (A) फेमा
  • (B) एक आर बी एम ए
  • (C) एकाधिकार कार्य
  • (D) एफ आर टी पी

9. सूक्ष्म वित्त संस्थानों को सुचारू रूप से चलाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता में समिति गठित किया है?

  • (A) डा. वाई. वी. रेड्डी
  • (B) श्री एम. वी. नायर
  • (C) श्री वाई. एच. मालेगाम
  • (D) डा. डी. सुब्बाराव

10. सीमित देयता पर आधारित भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा है?

  • (A) पंजाब नेशनल बैंक
  • (B) अवध वाणिज्यिक बैंक
  • (C) इलाहाबाद बैंक
  • (D) इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया

11. अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा ऐजेंसी का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

  • (A) अमेरिका
  • (B) अबू धाबी
  • (C) जापान
  • (D) अफ्रीका

12. जब कुछ वस्तुओं में मुद्रास्फीति और कुछ में अपस्फीति होती है तो यह किसकी स्थिति होती है?

  • (A) डिसइंफ्लेशन
  • (B) स्टैगफ्लेशन
  • (C) स्कीफ्लेशन
  • (D) रीफ्लेशन

13. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन किस वर्ष प्रारंभ किया गया था?

  • (A) 2005-06
  • (B) 2006-07
  • (C) 2007-08
  • (D) 2008-09

14. प्रच्छन्न बेरोजगारी आम तौर पर किससे संबंधित होती है?

  • (A) शहरी समितियों
  • (B) विनिर्माण क्षेत्र
  • (C) कृषि
  • (D) अवसंरचना क्षेत्र

15. भारती रिजर्व बैंक द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के अनुसार कंपनियों द्वारा एक बैंक को स्थापित करने के लिए न्यूनतम आवश्यक पूंजी कितनी निर्धारित है?

  • (A) रु. 600 करोड़
  • (B) रु. 700 करोड़
  • (C) रु. 400 करोड़
  • (D) रु. 500 करोड़

16. भारतीय रिवर्ज बैंक द्वारा लागू प्राथमिक मौद्रिक नीति तकनीक कौन-सी है?

  • (A) आरक्षित आवश्यकताएं
  • (B) खुले बाजार की क्रियायें
  • (C) मार्जिन आवश्यकताएं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. वह पहली समिति कौन सी है जिसने बैंकिंग प्रणाली के यंत्रीकरण से संबंधित सिफारिशें दी थी?

  • (A) सराफ समिति
  • (B) रंगराजन समिति
  • (C) शोरे समिति
  • (D) नरसिम्हन समिति

18. सूक्ष्म वित्त की अवधारणा भारत में वर्ष कब शुरू की गई थी?

  • (A) 1997
  • (B) 1992
  • (C) 1995
  • (D) 1999

19. विश्व विकास रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है?

  • (A) आईएमएफ
  • (B) विश्व बैंक
  • (C) यूएनडीपी
  • (D) डब्ल्यूटीओ

20. राष्ट्रीय काम के बदले अनाज कार्यक्रम कब आरम्भ किया गया था?

  • (A) 2004
  • (B) 2005
  • (C) 2006
  • (D) 2007

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted