Banking Question and Answer in Hindi

1. आर बी आई किसको राष्ट्रीयकृत किया गया था?

  • (A) 1 जुलाई 1949
  • (B) 26 जनवरी 1951
  • (C) 1 अप्रैल 1935
  • (D) 1 जनवरी 1949

2. भारत में सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों की इक्विटी में निवेश के लिए विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अधिकतम सीमा क्या है?

  • (A) 20%
  • (B) 26%
  • (C) 49%
  • (D) 51%

3. कौन सा गरीबों या बच्चों के बीच लोकप्रिय ‘लघु बचत बैंक’ का एक रूप है?

  • (A) कोर बैंकिंग
  • (B) क्रेडिट बैंकिंग
  • (C) डेबिट कार्ड
  • (D) पिग्गी बैकिंग

4. बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है ?

  • (A) Keep Your Credibility
  • (B) Know Your Credibility
  • (C) Keep Your Customer
  • (D) Know Your Customer

5. सबसे कम तरल परिसंपत्ति कौन है?

  • (A) मुद्रा
  • (B) शेयर
  • (C) मशीनरी
  • (D) विशिष्ट जमायें

6. वर्तमान में भारत में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है?

  • (A) कृषि
  • (B) उद्योग
  • (C) अवस्थापना
  • (D) सेवायें

7. पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गयी?

  • (A) 1939
  • (B) 1949
  • (C) 1951
  • (D) 1956

8. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक कब स्थापित किया गया था?

  • (A) 1991
  • (B) 1982
  • (C) 1952
  • (D) 1968

9. न्यू बैंक ऑफ इंडिया के किस सहयोगी बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में कर दिया गया है?

  • (A) 4 सितबंर, 1993
  • (B) 4 सितम्बर, 1983
  • (C) 1 जुलाई, 1935
  • (D) 2 अक्टूबर, 1995

10. राष्ट्रीय आय पर समिति कब बनी थी?

  • (A) अगस्त 1993
  • (B) अप्रैल 1935
  • (C) अगस्त 1949
  • (D) अक्टूबर 1975

11. भारत में विदेशी विनिमय दरें कौन निर्धारित करता है?

  • (A) आर.बी.आई.
  • (B) सेबी
  • (C) योजना आयोग
  • (D) मांग/आपूर्ति का बाजार बल

12. भारत में ट्रेजरी बिल किसके द्वारा बेचे जाते हैं?

  • (A) सेबी
  • (B) राज्य सरकार
  • (C) आरबीआई
  • (D) वाणिज्यिक बैंक

13. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में प्रायोजक बैंको का योगदान कितना है?

  • (A) 50%
  • (B) 15%
  • (C) 35%
  • (D) 25%

14. भारत सरकार द्वारा प्रयोग किये जाने वाले ट्रेजरी बिल की परिपक्वता अवधि क्या है?

  • (A) 14 दिन तथा 84 दिन
  • (B) 182 दिन तथा 364 दिन
  • (C) 18 दिन तथा 36 दिन
  • (D) 91, 182 तथा 364 दिन

15. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसकी सिफारिश पर स्थापित किया गया था?

  • (A) नरसिंहम समिति
  • (B) एन.एल. दंतवाला समिति
  • (C) बी. शिवरमन समिति
  • (D) एस. एम. केलकर समिति

16. भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर के विचार के द्वारा निम्नलिखित में से किस कारण से भारत में मुद्रास्फीति में वृद्धि होती है?

  • (A) बाजार में अत्यधिक तरलता
  • (B) आवश्यक वस्तुओं के बारे में अनुमान
  • (C) उच्च खाद्य मूल्य
  • (D) जिन्स वायदा बाजार

17. घाटे के वित्तीयन में सरकार किससे पैसा उधार लेती है?

  • (A) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (B) जनता
  • (C) आईएमएफ
  • (D) पूँजीपतियों

18. सीएसओ वर्ष कब स्थापित किया गया था?

  • (A) 1952
  • (B) 1957
  • (C) 1954
  • (D) 1951

19. भारत में मुद्रास्फीति तेजी से बढ़ रही है। रिजर्व बैंक के गर्वनर के अनुसार मुख्य कारण क्या है?

  • (A) बाजार में वस्तुओं की कमी
  • (B) खाद्य पदार्थो की ऊंची कीमतें
  • (C) बाजार में अधिक चलनिधि
  • (D) काला बाजारी

20. ‘‘खुले बाजार की क्रियाए’’ किसके द्वारा सम्पन्न की जाती है?

  • (A) विश्व बैंक
  • (B) आई.एम.एफ.
  • (C) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (D) वित्त मंत्रालय

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted