बर्लिन की दीवार को किस वर्ष ध्वस्त किया गया था?
(A) 18 अक्टूबर 1989
(B) 28 जुलाई 1989
(C) 9 नवंबर 1989
(D) 18 नवबंर 1989
Explanation : बर्लिन की दीवार को 9 नवंबर 1989 में ध्वस्त किया गया था। जिससे पूर्वी तथा पश्चिमी जर्मनी का एकीकरण हो सका। दूसरे युद्ध की समाप्ति और शीत युद्ध की शुरुआत में 1949 में जर्मनी पूर्वी तथा पश्चिमी जर्मनी के रूप में दो हिस्सों में बंट गया था। शीत युद्ध के समय कम्युनिस्ट ईस्टर्न ब्लॉक का हिस्सा रहे पूर्वी जर्मनी यानी जर्मन डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (जीडीआर) ने बर्लिन में 13 अगस्त, 1961 को इस दीवार का निर्माण करवाया। यह कंकरीट की दीवार थी, जिसमें चौकसी के लिए टावर बने हुए थे। जीडीआर के अधिकारी इसे एंटी फासिस्ट प्रोटेक्शन रैम्पर्ट (फांसीवादी विरोधी सुरक्षा परकोटा) कहते थे। वही पश्चिमी जर्मनी वाले हिस्से में इसे बॉल ऑफ शेम यानि शर्म की दीवार कहा जाता था। दीवार खड़ी होने से पहले पूर्वी बर्लिन से सीमा लांघकर लाखों लोग पश्चिमी जर्मनी और यूरोप के दूसरे देशों में भाग गए। इस दीवार के बनने से यह प्रवासन रूक गया। पूर्वी जर्मनी के संदर्भ में इसे लौह आवरण तक कहा जाता था। 1989 में जब कम्युनिस्ट ब्लॉक के देशों खासतौर से पोलैंड और हंगरी में लोकतंत्र के लिए आवाज उठने लगीं तो उसका प्रभाव पूर्वी जर्मनी पर भी पड़ा। कई हफ्तों के नागरिक विद्रोह के बाद पूर्वी जर्मनी की सरकार के नागरिक पश्चिमी जर्मनी जा सकते है, उसके बाद लोग इस दीवार पर टूट पड़े। इस दीवार के ढहने के बाद 3 अक्टूबर 1990 को दोनों जर्मनियों का एकीकरण हो गया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : जर्मनी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams