बर्लिन किस नदी के किनारे है?
(A) विसूचला
(B) टेम्स
(C) स्प्री
(D) मिसीसिपी
Explanation : बर्लिन स्प्री नदी के किनारे स्थित है। बर्लिन उत्तर-पूर्वी जर्मनी में बाल्टिक सागर के तट से 110 मील अंदर की ओर एल्ब और ओडर नदियों के बीच स्प्री नदी के दोनों किनारों पर बसा हुआ है। इसका विकास प्रारंभ में काल्न (Kalln) और बर्लिन नामक दो गाँवों से शुरू हुआ। बर्लिन स्प्री नदी के दक्षिण में तथा काल्न उत्तर में नदी की दोनों भुजाओं द्वारा निर्मित टापू पर विकसित हुआ। इन दोनों नगरों के नियम एवं प्रशासन पहले बिलकुल अलग अलग थे, फिर भी दोनों सन् 1307 से सामान्य कार्यपालिका के अंतर्गत रहे। आगे चलकर साल 1709 ई. में ये दोनों पूरी तरह संयुक्त हो गए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : जर्मनी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams