बेल्जियम के प्रधानमंत्री कौन है?
(A) चार्ल्स मिशेल
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) सोफी विल्मेस
(D) मिग्वेल डियाज़-कैनल
Explanation : बेल्जियम के प्रधानमंत्री सोफी विल्मस है। बेल्जियम के किंग फिलिप ने 27 अक्टूबर, 2019 को 44 वर्षीय सोफी विल्मेस को बेल्जियम की अंतरिम प्रधानमंत्री नामित किया, जिससे वह सरकार का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई। उदारवादी फ्रैंकोफोन राजनेता सोफी विल्मेस ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल का स्थान लिया। विल्मेस ने संसदीय बहुमत के बिना यह दायित्व ग्रहण किया है। बता दे कि दिसंबर, 2018 में चार्ल्स मिशेल ने नेतृत्व वाले गठबंधन के टूट जाने के बाद से बेल्जियम में पूर्ण संघीय सरकार नहीं थी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कौन क्या है, बेल्जियम, राष्ट्रपति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams