भगवा रंग किसका प्रतीक होता है?

(A) कोमलता और सुन्दरता
(B) एश्वर्य और वीरता
(C) त्याग और तपस्या
(D) क्रोध और संघर्ष

Answer : त्याग, तपस्या और वैराग्य

Explanation : भगवा रंग त्याग, तपस्या और वैराग्य का प्रतीक होता है। भगवा रंग (Saffron Colour) आध्यात्मिकता का प्रतीक भी है। यह रंग धार्मिक ज्ञान, तप, संयम और वैराग्य को भी दर्शाता है और शुभ संकल्प का सूचक है। इस रंग के कपड़े पहनने वाला व्यक्ति अपने कर्तव्य और नैतिक उन्नति के प्रति हमेशा दृढ़ संकल्प रहता है। हिंदू धर्म में भगवा रंग को साधुता, पवित्रता, शुचिता, स्वच्छता और परिष्कार का द्योतक माना गया है। जिस प्रकार आग में तपकर चीजें निखर उठती हैं, उनकी कालिमा और सभी दोष दूर होते हैं उसी प्रकार इस रंग को पहनने वाले अपनी विषय-वासनाओं को दग्ध कर आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर होते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदैव भगवा वस्त्र ही धारण करते है। बता दे कि योगी आदित्यनाथ जब उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर से गोरखपुर आए थे और तभी से उन्‍होंने ये भगवा रंग धारण किये हुए है।
Tags : भगवा रंग हिंदू धर्म
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhagava Rang Kiska Pratik Hota Hai