भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की ​मूर्तियां किसकी बनी?

(A) पत्थर की
(B) धातु की
(C) लकड़ी की
(D) कांच की

Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

Answer : लकड़ी की

Explanation : जगन्नाथपुरी मंदिर के गर्भगृह में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियां लकड़ी की बनी हुई हैं। जगन्नाथ शब्द का अर्थ जगत के स्वामी होता है। यह मंदिर हिंदुओं का (चार धाम यात्रा में शामिल) प्रसिद्ध मंदिर है, जो ओडिशा राज्य के पुरी शहर में स्थित है। पुरी के इस मंदिर में तीन मुख्य देवता विराजमान हैं। इसमें भगवान जगन्नाथ के साथ उनके बड़े भाई बलभद्र व उनकी बहन सुभद्रा शामिल हैं। इस मंदिर का निर्माण कार्य कलिंग राजा अनन्तवर्मन चोडगंग देव ने (1078–1148) शुरू करवाया था, किंतु इसका वर्तमान् स्वरूप 1197 ई. में अनंग भीम ने किया था।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी धार्मिक प्रश्न उत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhagwan Jagannath Balbhadr Aur Devi Subhadra Ki ​murtiya Kiski Bani