भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) चेनाब नदी
(B) सतलज नदी
(C) रावी नदी
(D) झेलम नदी
Question Asked : UPSC CDS Exam 2021
Explanation : भाखड़ा नांगल परियोजना सतलज नदी पर स्थित है। यह परियोजना वर्ष 1948 में शुरू की गई थी और यह वर्ष 1968 में पूरी हुई थी। यह पंजाब, राजस्थान और हरियाणा का संयुक्तं उपक्रम है। इस परियोजना का नाम दो बाँधों भाखड़ा और सतलज नदी से आया है, जो सिंधु नदी की सहायक नदी सतलज पर निर्मित है। बाढ़ की रोकथाम के अतिरिक्त यह परियोजना सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराती है। यह परियोजना एक मिलियन किलोवाट पनबिजली भी उत्पन्न करती है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams