भक्तमाल के रचनाकार कौन है?
(A) वासुदेव शरण अग्रवाल
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(D) नाभादास
Explanation : भक्तमाल के रचनाकार नाभादास है। गोस्वामी तुलसीदास के समकालीन राम भक्त कवियों में नाभादास का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। उन्होंने हिंदी में भक्तमाल-परम्परा का सूत्रपात ही नहीं किया वरन् अद्यावधि उपलब्ध भक्तमालों में सर्वश्रेष्ठ भक्तमाल हिंदी को दिया। उनके 'भक्तमाल' का रचनाकाल 1596 ई. बताया जाता है। नाभादास जी अग्रदास जी के शिष्य थे। नाभादास ने 'अष्टयाम' नामक एक अन्य ग्रन्थ की रचना शृंगार-भक्ति अथवा रसिक भावना को लेकर की है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : पुस्तक और लेखक
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams