भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है?

(A) लोहा
(B) चाय
(C) कपड़ा
(D) रबर

Question Asked : 56th to 59th BPSC (Pre) 2015

Answer : कपड़ा

Explanation : भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा कपड़ें के निर्यात से कमाता है। वैश्विक कपड़ा एवं परिधान निर्यात में भारत का दूसरा और चीन का पहला स्थान है। इस समय भारत का वैश्विक कपड़ा निर्यात 40.2 अरब अमेरिकी डालर का है। यह वृद्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में वैश्विक कपड़ा वृद्धि दर मात्र 4.2 प्रतिशत है, जबकि भारत की वृद्धि दर 23 प्रतिशत है जो चीन की 11.4 प्रतिशत और बांग्लादेश की 15.4 प्रतिशत वृद्धि दर से बहुत अधिक है। जबकि रोचक बात यह है कि भारत पुराने कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश बन चुका है। रूस और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है जिनके यहां करीब 3.9-3.9 फीसदी आयात किया जाता है। अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मन टॉप 3 निर्यातक हैं।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Adhiktam Videshi Mudra Kiske Niryat Se Kamata Hai