भारत-बांग्लादेश का पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कहां हुआ?
(A) विशाखापट्टनम
(B) अमरावती
(C) नई दिल्ली
(D) ढ़ाका
Answer : विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
Explanation : भारत और बांग्लादेश की नौसेनाओं ने पहली बार 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2019 तक विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लिया। इसका उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करना है। इसमें भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत INS–रणविजय और स्वदेश निर्मित मिसाइल कॉर्वेट INS–कुठार ने तथा बांग्लादेश नौसेना के BNS–अली हैदर और BNS–शादीनोटा पोतों ने भाग लिया। इस द्विपक्षीय अभ्यास में दोनों नौसेनाओं के बीच पेशेवर विचार विमर्श और विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना प्रशिक्षण और रख-रखाव सुविधाओं का दौरा शामिल था। इस नौसैनिक अभ्यास से पहले, बीएन-इन जहाजों ने 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2019 तक समन्वित गश्ती (कॉर्पैट) अभ्यास किया। यह बंगाल की उत्तरी खाड़ी में IN-BN CORPAT का दूसरा संस्करण है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स, करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, बांग्लादेश
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams