भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जयपुर प्रजामंडल के अध्यक्ष कौन थे?

(A) हीरालाल शास्त्री
(B) जमनालाल बजाज
(C) कर्पूरचंद पाटनी
(D) रामकरण जोशी

Question Asked : Rajasthan ACF Exam 2019

Answer : हीरालाल शास्त्री

Explanation : भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जयपुर प्रजामंडल के अध्यक्ष हीरालाल शास्त्री थे। जयपुर प्रजामण्डल राजस्थान का प्रथम प्रजामंडल था। देशी रियासतों की प्रजा में राष्ट्रीय आंदोलन के प्रभाव में जागृति आयी और उन्होंने संगठन(मंडल) बना कर अत्याचारों के विरूद्ध आंदोलन शुरू किया जो प्रजामंडल आंदोलन कहलाये सन् 1931 में कर्पूरचंद पाटनी व जमनालाल बजाज के प्रयासों से जयपुर प्रजामंडल की स्थापना की गयी। सन् 1936 में जयपुर प्रजामंडल का पुनगर्छन हुआ एवं चिरंजीलाल मिश्र अध्यक्ष को बनाया गया सन् 1942 में जयपुर प्रजामंडल के अध्यक्ष हीरालाल शास्त्री थे व उनके व रियासती प्रधानमंत्री मिर्जा इस्माइल के बीच जेन्टलमेट्स समझौता हुआ। जिसमें प्रजामंडल को भारत छोड़ो आंदोलन से अलग रखा गया। इसके बाद प्रजामंडल से अलग होकर एक नए संगठन का निर्माण किया गया जिसका नाम आजाद मोर्चा रखा गया, जिसने जयपुर में भारत छोड़ो आंदोलन का शुभारम्भ किया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Chhodo Aandolan Ke Dauran Jaipur Prajamandal Ke Adhyaksh Kaun The