भारत छोड़ो आंदोलन कहाँ से शुरू हुआ था?

(A) 9 अगस्त, 1942 बम्बई में
(B) 15 अगस्त, 1942 दिल्ली में
(C) 7 जुलाई, 1942 लाहौर में
(D) 7 अगस्त, 1942 वर्धा में

Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2009]

Answer : 9 अगस्त, 1942 बम्बई में

7 अगस्त, 1942 को बम्बई के ग्वालिया टैंक मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वार्षिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मौलाना अबुल कलाम आजाद ने की। भारत छोड़ो आन्दोलन को अगस्त क्रांन्ति के नाम से भी जाना जाता है। बम्बई के कांग्रेस अधिवेशन में भारत छोड़ो प्रस्ताव को थोड़े बहुत संशोधन के बाद 9 अगस्त, 1942 को पास कर दिया गया। इस सम्मेलन में गांधी जी द्वारा दिए गए भाषणों का कुछ अंश इस प्रकार है– सम्पूर्ण आजादी से कम किसी भी चीज से मैं संतुष्ट होने वाला नहीं, हो सकता है नमक टैक्स शराब खोरी आदि को खत्म करने का प्रस्ताव दें। लेकिन मेरे शब्द होंगे आजादी से कम कुछ भी नहीं मैं आप को एक मंत्र देता हूं ''करो या मरो''।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Chhodo Andolan Kahan Se Shuru Hua Tha