भारत का पहला इंटरनेट समाचार पत्र कौन सा था?

(A) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(B) द हिंदू
(C) द टेलीग्राफ
(D) हिंदूस्तान टाइम्स

Question Asked : RPSC Public Relation Officer Exam 2019

Answer : द हिंदू (The Hindu)

Explanation : भारत का पहला इंटरनेट समाचार पत्र द हिंदू (The Hindu) था। जिसने 1995 में वेबसाइट प्रारंभ की थी और 15 अगस्त 2009 को इसकी वेबसाइट थी beta.thehindu.com। लेकिन वर्तमान में इसकी वेबसाइट का यूआरएल www.thehindu.com है। आपको बता दे कि भारत में इंटरनेट सेवा 15 अगस्त, 1995 में तब आरंभ हुई जब विदेश संचार निगम लिमिटेड ने अपनी टेलीफोन लाइन के जरिए दुनिया के अन्य कंप्यूटर से भारतीय कंप्यूटरों को जोड़ दिया। जनसामान्य के लिए इंटरनेट विदेश संचार निगम सीमित (VSNL) के गेटवे सर्विस के साथ ही आरंभ हुआ। वर्ष 1998 में सरकार ने निजी कंपनियों को इंटरनेट सेवा क्षेत्र में आने की अनुमति दे दी। जिसके बाद देश की पहली वेबसाइट इंडिया वर्ल्ड डॉट कॉम आरंभ हुई। रेडिफ डॉट कॉम और इंडिया टाइम्स डॉट कॉम भी आरंभ हुई।
Tags : पत्रकारिता प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pahala Intaranet Samachar Patr Kaun Sa Tha