भारत का पहला आधार कार्ड किस व्यक्ति का बना था?
(A) सोनिया गांधी
(B) रंजना सोनावने
(C) मनमोहन सिंह
(D) प्रतिभा पाटिल
Answer : रंजना सोनावने (Ranjana Sonawane)
भारत का पहला आधार कार्ड रंजना सोनवणे का बना था। आधार कार्ड पाने वाली देश की पहली महिला का आधार कार्ड तेंभली, महाराष्ट्र में बना था। रंजना का गांव तेंभली पुणे से करीब 47 किलोमीटर की दूरी पर दूरदराज इलाके में है। उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे जिन्होंने उस गांव में आधार कार्ड प्रॉजेक्ट लॉन्च किया गया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : भारत, भारत में प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams