भारत का पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित इथेनॉल संयंत्र किस राज्य में शुरू हुआ?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Explanation : भारत का पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित इथेनॉल संयंत्र बिहार राज्य में शुरू हुआ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 30 अप्रैल 2022 को बिहार में भारत के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन (अनाज) आधारित इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया। यह संयंत्र केंद्र और राज्य की इथेनॉल पॉलिसी 2021 के बाद, ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित देश का पहला इथेनॉल प्लांट है। इस इथेनॉल प्लांट की उत्पादन क्षमता 65 हजार लीटर प्रतिदिन है, इसके साथ ही इस प्लांट से प्रतिदिन 27 टन डीडीजीएस यानी एनीमल फीड बनाने के लिए जरूरी पोषक तत्व का उत्पादन बायप्रोडक्ट के रुप में होगा। इस प्लांट की स्थापना ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है, जो एक शून्य-तरल निर्वहन (ZLD) संयंत्र है। शून्य तरल निर्वहन (ZLD) एक अपशिष्ट जल प्रबंधन रणनीति है जो तरल अपशिष्ट को समाप्त कर जल उपयोग दक्षता मे वृद्धि करती है। यह संयंत्र 15 एकड़ भूमि पर बनाया गया है जो प्रतिदिन 150 टन मक्का और चावल का उपयोग करके प्रतिदिन 65,000 लीटर इथेनॉल का उत्पादन करने में सक्षम है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams