भारत का पहला सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन कहां पर बनेगा?

Where is the railway station in India first tunnel

(A) मध्य प्रदेश
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) हिमाचल प्रदेश

Answer : हिमाचल प्रदेश

भारत का पहला सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश में बनेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 18 अक्टूबर 2018 को बताया कि हिमाचल में सुरंग के अंदर देश का पहला स्टेशन बनाया जाएगा, हिमाचल प्रदेश के केलांग में बनने वाला यह स्टेशन समुद्र तल से तीन हजार मीटर की ऊँचाई पर होगा, यह चीन और भारत सीमा के लिहाज से रणनीतिक महत्व के भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेलमार्ग का हिस्सा है, कोलकाता एवं दिल्ली में कई ऐसे मेट्रो स्टेशन हैं जो जमीन के अंदर बने हैं, लेकिन देश में जल्द ही अब एक रेलवे स्टेशन भी ऐसा होगा जो सुरंग के भीतर बनाया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार परियोजना की लागत रु 83,360 करोड़ आँकी गई हैं, इस रेलमार्ग के लिए अंतिम सर्वेंक्षण 30 महीनों में पूरा होने की उम्मीद हैं, केलांग, हिमाचल प्रदेश के लाहौर-स्पीति जिले का प्रशासनिक केन्द्र हैं, यह मनाली से 26 किलोमीटर दूर हैं, और भारत-तिब्बत सीमा से 120 किलोमीटर दूर हैं, यह स्टेशन लगभग 3,000 मीटर की ऊँचाई पर होगा और अंदर 27 किलोमीटर लंबी सुरंग का हिस्सा होगा, इस मार्ग पर 74 सुरंग बननी हैं, साथ ही 124 बड़े पुल और 396 छोटे पुलों का भी निर्माण किया जाना है, इस मार्ग के पूरा होने पर बिलासपुर और लेह के बीच में सुंदरनगर, मंडी, मनाली, केलांग, कोकसार, दारचा, उप्शी और कारू रेलवे स्टेशन होंगे, रेलमार्ग भारत और चीन सीमा पर सामान तथा कर्मचारियों की आवाजाही के लिहाज से रणनीतिक तौर पर अहम है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pahla Surang Ke Andar Railway Station Kaha Par Banega