भारत का पहला स्वदेशी वायुयान वाहक (IAC) किस नाम से जाना जाता है?

(A) विक्रान्त
(B) विराट
(C) वैभव
(D) वराह

Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

Answer : विक्रान्त

भारत ने वर्ष 2015 में अपने पहले स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रान्त को नौसेना में शामिल किया। इसके साथ ही भारत विमान वाहक पोतों की डिजाइन एवं निर्माण करने वाले विश्व के चार देशों अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस के समूह में शामिल हो गया। स्वेदशी विमान वाहक की बुनियादी डिजाइन भारतीय नौसेना के डिजाइन निदेशालय ने तैयार किया है। इसकी विस्तृत डिजाइन कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) टीम ने बनाई है। यह 40 हजार टन वजनी, 260 मीटर से लम्बा और 60 मीटर चौड़ा है। गौरतलब है कि ब्रिटेन मे बने आईएनएस विक्रान्त को वर्ष 1961 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pahla Swadeshi Vayuyan Vahak Kis Naam Se Jaana Jaata Hai