भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन सा है?

Which is the oldest mountain in India?

(A) हिमालय
(B) अजमेर
(C) नीलगिरि
(D) अरावली

Answer : अरावली

भारत का प्राचीनतम पर्वत अरावली है। यह भारत के साथ-साथ विश्व का भी प्राचीनतम पर्वत श्रेणी है। जिसकी आयु 650 मिलियन वर्ष है। इसका उद्भव प्रीकैम्बियन काल में हुआ था इसकी कुल लंबाई 692 किमी. है जो दिल्ली के रायसीना हिल्स से लेकर खेडब्रमा पालनपुर गुजरात तक उत्तर पूर्व से दक्षिण पश्चिम तक विस्तृत है। अरावली का सर्वोच्च पर्वत शिखर सिरोही जिले में गुरुशिखर (1722 /1727 मी.) है, जो माउंट आबू (सिरोही) में है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, RAS/RTS, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Prachintam Parvat Kon Sa Hai