भारत का पूर्वी बिंदु कौन सा है?

(A) गौर माता
(B) इंदिरा प्वाइंट
(C) किबिधु
(D) इंदिरा कॉल

Answer : किबिधु

Explanation : भारत का पूर्वी बिंदु 'किबिधु' है, जो अरुणाचल प्रदेश में स्थित है। जबकि भारत का पश्चिम बिन्दु 'गौर माता' गुजरात में स्थित है। यद्यपि भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी छोर कन्याकुमारी है, परन्तु भारत का दक्षिणतम बिंदु 'इंदिरा प्वाइंट' ग्रेट निकोबार द्वीप के 6°45' उत्तरी अक्षांश पर स्थित है। इंदिरा प्वाइंट को पिगमेलियन प्वाइंट तथा पारसन प्वाइंट भी कहते हैं। इसी प्रकार भारत का उत्तरी छोर 'इंदिरा कॉल' है जो जम्मू-कश्मीर राज्य में स्थित है।
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Purvi Bindu Kaun Sa Hai