भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है?

What is the national flower of India

(A) गुलाब
(B) कमल
(C) गैदा
(D) लिली

national-anthem

Answer : कमल (Lotus)

भारत का राष्ट्रीय फूल कमल (Lotus) है। कमल (Nelumbian nucifera - नेलम्बो न्यूसिफेरा) एक पवित्र पुष्प है जो प्राचीनकाल से ही भारतीय संस्कृति का शुभ प्रतीक माना जा रहा है। कमल का पौधा पानी में ही उत्पन्न होता है और भारत के सभी उष्ण भागों में तथा ईरान से लेकर आस्ट्रेलिया तक पाया जाता है। कमल का फूल सफेद या गुलाबी रंग का होता है और पत्ते लगभग गोल, ढाल जैसे होते हैं। पत्तों की लंबी डंडियों और नसों से एक तरह का रेशा निकाला जाता है जिससे मंदिरों के दीपों की बत्तियाँ बनाई जाती हैं।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Rashtriya Phool Kya Hai