भारत का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(B) जोगबनी स्टेशन
(C) मधुबनी स्टेशन
(D) सागौली स्टेशन
(A) उपयुक्त सभी स्टेशन

railway-station

Answer : उपयुक्त सभी रेलवे स्टेशन

Explanation : भारत का सबसे गंदा जोगबनी, मधुबनी और सागौली रेलवे स्टेशन है। संयोगवश, ये सभी स्टेशन बिहार में स्थित हैं। भारत में अंबाला और भोपाल के स्टेशन भी सबसे गंदे हैं और यह भारत के सबसे बड़े और व्यस्त रेलवे स्टेशन हैं। वही रेलमंत्री पीयूष गोयल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर रेलवे के स्वच्छता सर्वेक्षण की 2 अक्टूबर 2019 को घोषणा की। देश के कुल 720 स्टेशनों पर किए गए सर्वेक्षण के अनुसार राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशनों जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुरा को शीर्ष स्थान मिला है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी का एक भी स्टेशन शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल नहीं हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में आनंद विहार टर्मिनल 26वें स्थान पर रहा जबकि नयी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन को सूची में क्रमश: 165वां और 241वां स्थान मिला। स्वच्छ स्टेशनों की सूची में सदर बाजार आखिरी पायदान पर रहा। दिल्ली छावनी, दिल्ली जंक्शन और शहादरा को क्रमश: 389वां, 390वां और 378वां रैंक मिला।

बता दे कि रेलवे वर्ष 2016 से 407 प्रमुख स्टेशनों का तीसरे पक्ष से लेखा परीक्षण और स्वच्छता रैंकिंग करा रहा है। इस वर्ष सर्वेक्षण का विस्तार कर 720 स्टेशनों एवं उपनगरीय स्टेशनों को पहली बार शामिल किया गया। स्टेशनों के मूल्यांकन में हरित उपायों को भी मापदंड में शामिल किया गया।
Tags : रेलवे प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Sabse Ganda Railway Station Konsa Hai