भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?
Which is longest national highway in India
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 7
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 44
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 5
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 77
Correct Answer : राष्ट्रीय राजमार्ग 7
Explanation : भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 7 है। 2369 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग 21 महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है। इस हाईवे का निर्माण और रखरखाव केंद्रीय लोक सेवा विभाग यानी सीपीडब्ल्यूडी करता है। यह उत्तर प्रदेश में वाराणसी से शुरू होकर भारत के दक्षिण छोर तक जाता है। यह राजमार्ग तमिलनाडु में कन्याकुमारी तक जाता है। भारत का यह सबसे लंबा हाईवे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेंलगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर गुजरता है। जबकि भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 47A है। तो केवल 6 किलोमीटर लंबा है और संगम से विलिंगटन द्वीप, केरल तक जाता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
सामान्य ज्ञान से जुड़े हर प्रश्न उत्तर को पाने के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title : bharat ka sabse lamba rashtriya rajmarg konsa hai
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Leave a Reply