भारत का सबसे लंबा रिवर रोपवे कहाँ शुरू हुआ?

(A) मेघालय
(B) ​पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) केरल

Answer : असम

Explanation : भारत का सबसे लंबा रिवर रोपवे असम के गुवाहाटी में शुरू हुआ। इससे उत्तरी गुवाहाटी और शहर के मध्य हिस्सों के बीच यात्रा का समय घटकर आठ मिनट रह जाएगा। यह किसी नदी पर बना देश का सबसे लंबा रोपवे है और इसकी कुल लंबाई 1.82 किमी होगी। असम के गुवाहाटी में सबसे लंबे रिवर रोपवे का उद्घाटन 24 अगस्त 2020 को हुआ। ब्रह्मपुत्र के दोनों किनारों को जोड़ेने वाला यह रोपवे 2003 में शुरू हुआ और पूरे 11 साल में पूरा हुआ। यह रोपवे लोगों को गुवाहाटी (कचहरी घाट) से उत्तरी गुवाहाटी (डोल गोविंदा मंदिर) तक सिर्फ 8 मिनट में पहुंचाएगा। सड़क मार्ग से इन दोनों इलाकों के बीच की दूरी 24.4 किमी है, जिसे पूरा करने में करीब एक घंटा लगता था। इसके केबिन में 30 यात्री करेंगे सफर कर सकेगें। लगभग 56 करोड़ की लागत से बना यह रोपवे 1.8 किलोमीटर की दूरी तय कराएगा। इससे उत्तरी गुवाहाटी और शहर के मध्य हिस्सों के बीच यात्रा का समय घटकर आठ मिनट रह जाएगा। रोपवे की सुविधा सुबह 8 बजे से शाम 6 बजें तक मिलेगी।

भारत का सबसे लंबा रिवर रोपवे की विशेषताऐं–
– 8 मिनट में पूरा होगा एक घंटे का सफर
– 24 किमी का सड़क मार्ग कम होगा
– 30 लोग एक बार में सफर कर सकेंगे
– 11 साल में बनकर तैयार हुआ रोपवे
– 56 करोड़ रुपये खर्च हुए इस परियोजना में
– 58 सीसीटीवी लगे हैं रोपवे की निगरानी में
– 100 रुपए किराया दोनों तरफ का
Tags : भारत का सबसे लंबा रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Sabse Lamba Rivar Ropave Kaha Shuru Hua