भारत का सुदूर पश्चिम का बिंदु कौन सा है?

(A) 68°7′ पश्चिम, गुजरात में
(B) 68°7′ पश्चिम, राजस्थान में
(C) 68°7′ पूर्व, गुजरात में
(D) 68°7′ पूर्व, राजस्थान में

Question Asked : MPPSC Pre 2015

Answer : 68°7' पूर्व, गुजरात में

Explanation : भारत का सुदूर पश्चिम का बिंदु 68°7' पूर्व देशांतर है, जो गुजरात में स्थित है। भारत के सुदूर पूर्व में 97°25' पूर्व देशांतर रेखा अरुणाचल प्रदेश से गुजरती है। इस प्रकार भारत के इन दो राज्यों (अरुणाचल प्रदेश तथा गुजरात) के बीच लगभग 30° देशांतर का अंतर है। जबकि भारत का सुदूर दक्षिण बिंदु 'इंदिरा पॉइंट' है। यह अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप पर स्थित है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Sudur Paschim Ka Bindu Kaun Sa Hai