भारत के किस मध्यकालीन शासक ने इक्ता व्यवस्था प्रारंभ की थी?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2010]
भारत में इक्ता व्यवस्था की शुरुआत इल्तुतमिश ने की थी यह 'हस्तांतरणीय लगान अधिन्यास था। यह भूमि का वह विशेष खंड था जो असैनिक एवं सैनिक अधिकारियों के बीच बांटा जाता था, परंतु वे उस भूखंड के मालिक नहीं होते थे बस वे केवल उसके लगान का ही उपभोग कर सकते थे। इक्ता प्राप्त करने वाले अधिकारियों को मुफ्ती अमीर और मलिक भी कहा जाता था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams