भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सूती वस्त्र मिले हैं?

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) पश्चिमी बंगाल

Question Asked : UPSSSC Exam 2016

Answer : महाराष्ट्र (Maharashtra)

सूती वस्त्र उद्योग भारत का सबसे अधिक रोजगार यही उद्योग उपलब्ध कराता है जब​कि काटन मिलों की सर्वाधिक संख्या ​तमिलनाडु में हैं। इस उद्योग की स्थापना का पहला प्रयास 1818 ई. में फज्ञेर्ट ग्लोस्टर में किया गया जो कि असफल रहा। इसका पहला सफल प्रयास 1856 ई. को कावस जी डाबर नानाभाई द्वारा मुम्बई में हुआ। कपास उत्पादक क्षेत्र में होने एवं उपयुक्त आद्र्र जलवायु के कारण 19वीं सदी के अनत तक मुम्बई 'भारत का मानचेस्टर' (Cotton Polis of India) कहा जाने लगा।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ke Kis Rajya Mein Sabse Adhik Suti Vastra Mile Hain