भारत के कितने राज्यों में द्विसदनात्मक विधानमंडल है?

(A) 5 राज्यों में
(B) 6 राज्यों में
(C) 7 राज्यों में
(D) 9 राज्यों में

Answer : 6 राज्यों में

Explanation : भारत के 6 राज्यों में द्विसदनात्मक विधानमंडल है। यह द्विसदनात्मक विधानमंडल यानि विधान परिषद वाले राज्य हैं–आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और बिहार। विधान परिषद कुछ भारतीय राज्यों में लोकतंत्र की ऊपरी प्रतिनिधि सभा है। संविधान का अनुच्छेद 171 किसी राज्य में विधानसभा के अलावा एक विधान परिषद के गठन का विकल्प भी प्रदान करता है। राज्यसभा की तरह विधान परिषद के सदस्य सीधे मतदाताओं द्वारा निर्वाचित नहीं होते। इसके सदस्य अप्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा चुने जाते हैं। कुछ सदस्य राज्यपाल के द्वारा मनोनित किए जाते हैं। विधान परिषद सदस्य (MLC) का कार्यकाल भी 6 वर्ष का होता है, जहां प्रत्येक दो वर्ष की अवधि पर इसके एक-तिहाई सदस्य कार्यनिवृत्त हो जाते हैं।
Tags : पश्चिम बंगाल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ke Kitne Rajyon Mein Dvi Sadnatmak Vidhan Mandal Hai