भारत में कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?

Which river flows towards west in India

(A) महानदी
(B) गोदावरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) नर्मदा नदी

Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

Answer : नर्मदा नदी

भारत में नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है। मध्य प्रदेश के जबलपुर के समीप अमरकण्टक पहाड़ी से निकलने वाली नर्मदा नदी पश्चिम की ओर प्रवाहित हुई अपना जल खम्भात की खाड़ी में गिराती है। नर्मदा की कुल लम्बाई 1312 किमी है। इस प्रकार यह भारतीय उपमहाद्वीप की पाँचवीं सबसे लम्बी नदी है। इसे मध्य प्रदेश की जीवन रेखा भी कहा जाता है।
Tags : भारत की नदियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Kaun Si Nadi Paschim Ki Or Behti Hai