भारत की कौन सी नदी उलटी बहती है?

Which river flows reverse in India

(A) नर्मदा नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) सिन्धु नदी
(D) रावी नदी

Answer : नर्मदा नदी (Narmada River)

भारत की नर्मदा नदी (Narmada River) उलटी बहती है। भारत की अधिकांश नदियों का बहाव पश्चिम से पूर्व की ओर है जबकि नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली एक मात्र नदी है। इसलिए माना जाता हैं कि नर्मदा नदी उल्टा बहतीं हैं। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की सीमा के निकट अमरकण्टक नामक पहाड़ी से निकलकर भड़ौच के निकट अरब सागर की खाड़ी खम्भात में जा गिरती है। इसकी कुल लंबाई 1312 किमी है। इसके उत्तर में विन्ध्याचल तथा दक्षिण में सतपुड़ा पर्वत है। यह नदी जबलपुर के निकट धुआँधार जलप्रभात का निर्माण करती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Kaun Si Nadi Ulti Bahati Hai