भारत की पहली दृष्टि बाधित महिला आईएएस कौन बनीं है?

(A) किरण बेदी
(B) अन्ना राजम
(C) किरण पाटिल
(D) प्रांजल पाटिल

Answer : प्रांजल पाटिल (Pranjal Patil)

Explanation : भारत की पहली दृष्टि बाधित महिला आईएएस प्रांजल पाटिल (Pranjal Patil) बनीं है। उन्होंने 14 अक्टूबर 2019 को केरल (kerala) की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के सब कलैक्टर की जिम्मेदारी संभाली है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के उल्हासनगर की रहने वाली पाटिल (30) ने उस समय अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी जब वह मात्र 6 वर्ष की थी। उन्होंने 2016 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 773वां रैंक हासिल किया था और अगले वर्ष इसमें सुधार करते हुए 124वां रैंक हासिल किया। पाटिल को उनकी प्रशिक्षण अवधि दौरान एर्नाकुलम सहायक कलैक्टर नियुक्त किया गया था।

2016 में 773वां रैंक आने के बाद प्रांजल को भारतीय रेलवे लेखा सेवा में नौकरी आबंटित की गई थी। हालांकि ट्रेनिंग के समय रेल मंत्रालय ने उन्हें नौकरी देने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद प्रांजल ने 2017 में फिर से परीक्षा दी और 124वां रैंक हासिल किया। प्रांजल ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता के अलावा अपने पति को दिया।
Tags : भारत में प्रथम रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Pahali Drshti Badhit Mahila Ias Kaun Bani Hai