भारत की पहली ई-लोक अदालत का आयोजन कहाँ हुआ?

Explanation : भारत की पहली ई-लोक अदालत का आयोजन छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई 2020 को किया गया। यहां के बिलासपुर जिले में भारत की पहली राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी आर रामचंद्र मेनन ने किया। यह भारत के न्यायिक इतिहास में पहली बार हुआ है, जब लोक अदालत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें पक्षकार और वकील को न्यायालय आने की जरूरत नहीं पड़ी। घर में बैठे पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से प्रकरण निराकृत कराये गये। अब ई-लोक अदालत उच्च न्यायालय के साथ सभी जिला न्यायालयों और तहसील न्यायालयों में भी आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत मिश्रा के अनुसार समझौता योग्य प्रकरणों, पारिवारिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस के प्रकरण आदि धन संबंधी मामले प्रायः लोक अदालत के माध्यम से निराकृत हो जाते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते जब लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तब ऐसे मामलों के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने ई-लोक अदालत लगाने का निर्णय लिया है। 

(A) उत्तराखंड
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश

Answer : छत्तीसगढ़

Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Pahli E Lok Adalat Ka Aayojan Kaha Hua