भारत की पहली मिस यूनिवर्स कौन थी?

(A) लारा दत्ता
(B) सुष्मिता सेन
(C) ऐश्वर्या राय
(D) ​काजोल

Answer : सुष्मिता सेन

Explanation : भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन थी। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 1994 में मिस इंडिया और ब्रह्माण्ड सुंदरी का खिताब जीता था। मिस इंडिया स्पर्धा में इन्होंने ऐश्वर्या राय को हराया था। 1994 में सुष्मिता सेन मिस इंडिया का हिस्सा थी उसी साल ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी वहीं मौजूद थी। लेकिन सुष्मिता ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को हराकर मिस इंडिया (Miss India) का ताज अपने नाम किया था। प्रतियोगिता के आखिरी राउंड सुष्मिता और ऐश्वर्या के बीच टाई हुआ। उसके बाद फिर से सिर्फ सुष्मिता और ऐश्वर्या से सवाल पूछा गया और इसमें सुष्मिता का जवाब जजों को ज्यादा पसंद आया। इस तरह सुष्मिता ने मिस इंडिया का खिताब जीत लिया।

सुष्मिता सेन से सवाल पूछा गया था कि- आप देश के टेक्सटाइल हेरिटेज के बारे में क्या जानती हैं? ये कब शुरू हुआ और आप क्या पहनना पसंद करेंगी?' इस सवाल के जवाब में सुष्मिता ने कहा- मुझे लगता है कि ये महात्मा गांधी के समय शुरू हुआ था। इसे बहुत लंबा समय बीत चुका है। मुझे इंडियन और एथनिक वियर पहनना बहुत पसंद है। जबकि ऐश्वर्या से पूछा गया था- आप अपने पति में कैसी क्वालिटी देखना चाहेंगी, आप 'द बोल्ड के रीज फोरेस्टर और Santa Barbara के मैसन कैपवेल में से किसको चुनेंगी? इसके जवाब में ऐश्वर्या ने मैसन को चुना था और कहा कि हम दोनों में बहुत सी चीजें एक जैसी हैं। मैसन बहुत केयरिंग हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। जो मेरे कैरेक्टर से मेल खाता है। इस तरह सुष्मिता सेन ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था। हालांकि मिस इंडिया बनने के बाद सुष्मिता 1994 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहुंची थीं। और उस ताज को भी उन्होंने अपने नाम कर लिया था। वहीं ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनीं थी।
Tags : मिस यूनिवर्स
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Pehli Miss Universe Kaun Thi