भारत की राज्यसभा की प्रथम महिला उपसभापति कौन है?

(A) राधाबाई सुबरायण
(B) नजमा हेपतुल्ला
(C) वायलेट अल्वा
(D) लीला सेठ

Answer : वायलेट अल्वा (Violet Alva)

Explanation : भारत की राज्यसभा की प्रथम महिला उपसभापति वायलेट अल्वा थी। वह एक भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ थी। उन्होंने एक महिला पत्रिका भी शुरू की थी जिसका नाम ‘द बेगम’ था, जिसे बाद में ‘भारतीय महिला’ नाम दिया गया। 24 अप्रैल 1908 को जन्मी वायलेट अल्वा तीन सत्रों तक राज्य सभा के सदस्य रही; 3 अप्रैल 1952 से 2 अप्रैल 1960 तक, 3 अप्रैल 1960 से 2 अप्रैल 1966 तक, और फिर 3 अप्रैल 1966 से उनकी मृत्यु 20 नवंबर 1969 तक। वे 1957 से 1962 तक केंद्रीय उप गृह मंत्री रही। वे 19 अप्रैल 1962 से 2 अप्रैल 1966 तक और फिर से 7 अप्रैल 1966 से 16 नवम्बर 1969 तक राज्य सभा की उपाध्यक्षा रही और बाद में उन्होने इस्तीफा दे दिया।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Rajya Sabha Ki Pratham Mahila Upsabhapati Kaun Hai