भारत की संसद किस मॉडल पर आधारित है?
(A) जर्मन पार्लियामेंट
(B) ब्रिटिश पार्लियामेंट
(C) अमेरिकी (अमेरिकन) कांग्रेस
(D) फ्रेंच पार्लियामेंट
Answer : ब्रिटिश पार्लियामेंट
Explanation : भारत की संसद ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर मॉडल पर आधारित है। इसलिए संविधान ने वित्त संबंधी शक्तियां लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को सौंपी हैं, जिससे कि 'प्रतिनिधित्व के बिना कराधान नहीं' का सिद्धांत सही सिद्ध होता है। भारतीय संसद भारत गणराज्य का सर्वोच्च विधायी निकाय है। यह भारत के राष्ट्रपति और दो सदनों – राज्यसभा और लोकसभा से बना एक द्विसदनीय सदन है। संसद भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय है। राष्ट्रपति इसका प्रमुख होता है। राष्ट्रपति को विधायिका के प्रमुख रूप में अपनी भूमिका में संसद के सदन को बुलाने और सत्रावसान करने या लोकसभा को भंग करने की पूरी शक्ति होती है। राष्ट्रपति इन शक्तियों का प्रयोग केवल प्रधानमंत्री और उनकी केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की सलाह पर ही कर सकता है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams