भारत की शोक नदी किसे कहते है?

(A) सतलज नदी
(B) सिन्धु नदी
(C) कर्मनाशा नदी
(D) रावी नदी

Answer : कर्मनाशा नदी (Karmanasa River)

Explanation : भारत की शोक नदी कर्मनाशा नदी (Karmanasa River) को कहते है। यह उतर प्रदेश व बिहार के बीच रेखा बनकर सीमा का विभाजन करती है। कर्मनाशा नदी वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और आरा (बिहार) ज़िलों की सीमा पर बहने वाली नदी है, जिसे अपवित्र माना जाता था। इसका कारण यह जान पड़ता है कि बौद्धधर्म के उत्कर्षकाल में बिहार-बंगाल में विशेष रूप से बौद्धों की संख्या का आधिक्य हो गया था और प्राचीन धर्मावलंबियों के लिए ये प्रदेश अपूजित माने जाने लगे थे। कर्मनाशा को पार करने के पश्चात् बौद्धों का प्रदेश प्रारंभ हो जाता था इसलिए कर्मनाशा को पार करना या स्पर्श भी करना अपवित्र माना जाने लगा। यह बात आश्चर्य जनक है कि गंगा नदी में मिलते ही कर्मनाशा नदी का जल भी पवित्र हो जाता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Shok Nadi Kise Kahte Hai