भारत किस देश से वस्तुओं का सर्वाधिक आयात करता है?

(A) चीन से
(B) सऊदी अरब से
(C) संयुक्त अरब अमीरात से
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका से

Question Asked : UPPCS (Pre) 2010, UPUDA/LDA (Pre) 2010

Answer : चीन से

Explanation : भारत चीन देश से वस्तुओं का सर्वाधिक आयात करता है। जहां वह अपने कुल आयात का 13.50% चीन से मंगाता है। आर्थिक समीक्षा, 2018-19 में जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017-18 में भारतीय आयात (अमेरिकी डॉलर) में सबसे बड़ा हिस्सा (मूल्य संदर्भ में) क्रमश: चीन (76.8 बिलियन), अमेरिेका (26.61 बिलियन), सऊदी अरब (22.07 बिलियन), यू ए ई (21.74 बिलियन) एवं स्वीट्जरलैंड (18.92 बिलियन) का रहा।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी चीन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Kis Desh Se Vastuon Ka Sarvadhik Aayat Karta Hai