भारत किस खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर है?

(A) टिन
(B) चांदी
(C) सोना
(D) ग्रेफाइट

Answer : ग्रेफाइट

Explanation : भारत ग्रेफाइट खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर है। जबकि भारत सोना उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं हैं। देश में 68 टन स्वर्ण धातु वाले कुल स्वर्ण खनिज का अनुमानित भंडार 177.9 लाख टन है। भारत में सोने का उत्पादन मुख्यत: कर्नाटक में कोलार की खानों से रायचूर जिले से हड्टी, तोपलबेदी व वण्डाली से तथा आंध्र प्रदेश में रामगिरि क्षेत्र से होता है। टिन का उत्पादन भारत में लगभग नगण्य है। भारत में चांदी का उत्पादन अत्यधिक कम है। चांदी अधिकांशत: कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों से प्राप्त की जाती है। ग्रेफाइट के भारत में प्रतिलभ्य भंडार 45 लाख 80 हजार टन है। उड़ीसा में सबसे अधिक ग्रेफाइट का उत्पादन होता है। प्रमाणित स्तर के ग्रेफाइट का लगभग समूचा भंडार तमिलनाडु के रामनाथपुर जिले में है। इसके अलावा ग्रेफाइट के भंडार आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु, केरल, झारखण्ड, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में भी हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Kis Khanij Ke Utpadan Mein Aatm Nirbhar Hai