भारत को पृथ्वी का स्वर्ग किसने कहा था?

(A) बाबा फरीद
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया
(C) आमीर खुर्द
(D) अमीर खुसरो

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

Answer : अमीर खुसरो

अमीर खुसरो अपनी प्रसिद्ध मसनबी नूहेसिफह (नौ आकाश) में भारतीय जलवायु, पशु, पक्षी, धार्मिक विश्वासों और जनभाषा का उल्लेख करता है। वह भारत की तुलना स्वर्ग के उद्यानों से करता है। वह भारतीय भूमि के उपजाऊपन इसकी समशीतोष्ण जलवाु एवं मोरों की प्रशंसा करता है। कहीं-कहीं वह भारत को संसार के अन्य देशों से श्रेष्ठ ठहराता है। अमीर खुसरों ने भारत को पृथ्वी का स्वर्ग कहा है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ko Prithvi Ka Swarg Kisne Kaha Tha