भारत को राफेल विमान किस देश से मिला है?
(A) जापान
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका
Explanation : भारत को राफेल विमान फ्रांस देश से मिला है। भारतीय वायुसेना का 87वां वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर 2019 को काफी ऐतिहासिक रहा क्योंकि इस दिन पहला राफेल (Rafale) विमान उसे फ्रांस से प्राप्त हो गया। वायुसेना दिवस के साथ-साथ यह विजयादशमी का दिन भी था, पहले राफेल विमान की 'डिलीवरी' प्राप्त करने के लिए रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह स्वयं वाइस चीफ मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के साथ फ्रांस पहुंचे थे, जहां बार्डोक्स शहर में मेरीनेक एयरबेस पर औपचारिक 'हैंडओवर सेरेमनी' संपन्न हुई फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोंरेंस पार्ले व डेसाल्ट एविएशन (राफेल की निर्माता कंपनी) के सीईओ की उपस्थिति में देश के लिए पहला राफेल फाइटर जैट रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने प्राप्त किया इसे प्राप्त करने के पश्चात् विधि विधानपूर्वक शस्त्र पूजन भी उन्होंने किया और आधे घण्टे तक उड़ान इसमें भरी विश्व के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमानों में गिना जाने वाले राफेल विमान से भारतीय वायुसेना की शक्ति में भारी वृद्धि होने की बात रक्षामंत्री ने कही है।
वायुसेना के लिए ऐसे 36 राफेल विमानों की आपूर्ति हेतु भारत व फ्रांस के बीच औपचारिक समझौता 23 सिंतबर, 2016 को संपन्न हुआ था, रु 59000 करोड़ के इस सौदे के तहत् चार अन्य विमानों की पहली खेप मई 2020 तक भारत को प्राप्त होगी, सभी 36 विमानों की आपूर्ति सितंबर 2022 तक संभावित है, वायुसेना हेतु राफेल विमान की प्राप्ति को भारत-फ्रांस के सामरिक रिश्तों में नए दौर की शुरुआत रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बताया है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, फ्रांस, वायु सेना
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams