भारत को सर्वाधिक एलएनजी की आपूर्ति कौन करता है?

(A) ईरान
(B) कुवैत
(C) कतर
(D) सऊदी अरब

Question Asked : UPPCS (Pre) 2011

Answer : कतर

Explanation : कतर, भारत को सर्वाधिक एल एन जी आपूर्ति करने वाला राष्ट्र है। भारत मुख्य रूप से कतर और आॅस्ट्रेलिया से दीर्घकालिक अनुबंधों के तहत एल एन जी आयात करता है और अपने प्राकृतिक गैस स्त्रोतों को विविधता देने की कोशिश कर रहा है। वर्ष 2017-18 के दौरान भारत ने सर्वाधिक आयात क्रमश: कतर, नाइजीरिया तथा ऑस्ट्रेलिया से किया। BP Statistical Review June, 2019 के अनुसार, भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा LNG आयाताक देश है। भारत ने वर्ष 2018 में कुल 30 बिलियन क्यूबिक मीटर एल एन जी आयात किया जिसमें से लगभग आधा (14.8 बिलियन क्यूबिक) कतर से आयात किया गया।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी कतर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ko Sarvadhik Lng Ki Aaporti Kaun Karta Hai