भारत में धीमी कृषि विकास गति के लिए कौन प्रभावी कारण है?
(A) ग्रामीण निर्धनता
(B) शहरी निर्धनता
(C) कुशल श्रमिक
(D) शहर से गांवों की ओर पलायन
Question Asked : UIPPCS (Mains) 2016
Answer : ग्रामीण निर्धनता
Explanation : ग्रामीण निर्धनता कृषकों को कृषि में उन्नत तकनीक के निवेश को हतोत्साहित करती है। कृषिरत अधिकांश भारतीय जनता शहरों के बजाय गांवों में निवास करती है। अत: शहरी निर्धनता का कृषि विकास पर प्रभाव अल्प या नगण्य है, जबकि शहर से गांवों की ओर
पलायन सर्वथा असत्य है। अत: अभीष्ट उत्तर विकल्प (a) है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams