भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण क्या है?

What is the main reason for the lack of vulture in India?

(A) विषाणु संक्रमण
(B) जीवाणु संक्रमण
(D) जानवरों को दर्द निवारक देना
(C) जानवरों को इस्ट्रोजन इंजेक्शन देना

Answer : जानवरों को दर्द निवारक देना

भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण जानवरों को दर्द निवारक दवा देना है। भारत में गिद्धों की कुल नौ प्रजातियां पाई जाती है। जिनमें से बंगाल का गिद्ध (White Rumbed Vulture) सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता था। लेकिन वर्ष 1992 से 2007 तक इनकी संख्या 99.9% तक घट गई और अब यह घोर संकटग्रस्त जाति की श्रेणी में पहुंच गया है। इसका मूलत: कारण पशु दवा डाइक्लोफेनिक है, जो कि पशुओं के जोड़ों के दर्द को मिटाने के काम में आती है। जब यह दवाई खाया हुआ पशु मर जाता है और गिद्ध उसको खाता है तो उसके गुर्दे बंद हो जाते है और वह मर जाता है।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Giddhon Ki Kami