भारत में मुक्त व्यापार की स्थापना क्यों की गई?
(A) पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए
(B) लघु स्तरीय उद्योगों के संवर्धन के लिए
(C) निर्यात उद्योगों के संवर्धन के लिए
(D) सूचना तकनीक के संवर्धन के लिए
Question Asked : UPPCS (Mains) 2014
Answer : निर्यात उद्योगों के संवर्धन के लिए
Explanation : मुक्त या स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र (Free Trade Zone) वह क्षेत्र विशेष होता हे। जहां से वस्तुओं के निर्माण, निर्यात, प्रसंस्करण आदि की सुविधा होती है। उपर्युक्त क्षेत्र कस्टम ड्यूटभ्, उत्पाद शुल्क आदि से भी मुक्त होते हैं। जिससे निर्यात को बढ़ावा मिलता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams