भारत में पहली कॉर्पोरेट ट्रेन कहां से कहां तक चलाई गई है?
(A) नई दिल्ली व मुबंई के बीच
(B) नई दिल्ली व गुजरात के बीच
(C) नई दिल्ली व लखनऊ के बीच
(D) नई दिल्ली व आगरा के बीच
Answer : नई दिल्ली व लखनऊ के बीच
Explanation : भारत में पहली कॉर्पोरेट ट्रेन नई दिल्ली व लखनऊ तक चलाई गई है। यह 4 अक्टूबर, 2019 को चलाई गई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ऐसी पहली रेलगाड़ी को लखनऊ से 4 अक्टूबर को नई दिल्ली के लिए रवाना किया, रेलवे के सहयोग से इसका संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है, ट्रेन के संचालन हेतु आधारभूत ढांचे के अतिरिक्त ड्राइवर व गार्ड रेलवे के हैं, जबकि टिकटिंग व यात्री सुविधाओं सहित अन्य व्यावसायिक कामकाज आईआरसीटीसी के ही पास हैं, रेलवे की बोगियो के इस्तेमाल के लिए हॉलेज शुल्क (Haulage charge ढुलाई भाड़ा) की अदायगी आईआरटीसी द्वारा रेलवे को की जाएगी, इस रेलगाड़ी में यात्रा के लिए यात्री किराए व अन्य शुल्कों आदि का निर्धारण आईआरसीटीसी द्वार ही किया जाएगा, रेलगाड़ी का रखरखाव भी आईआरसीटीसी द्वारा ही किया जाएगा, लखनऊ दिल्ली के बीच संचालित इस तेजस रेलगाड़ी में यात्रियों के लिए विमान जैसी सुख सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास आईआरसीटीसी द्वारा किया गया है, प्रत्येक सीट पर बटन दिया गया है, जिसे दबाने पर यात्रियों की सहायता के लिए 'ट्रेन होस्टेस' की व्यवस्था की गई है, वाई फाई सुविधा से युक्त इस रेलगाड़ी में बेहतर खानपान की सुविधा के साथ पानी के लिए किसी रेल में पहली बार बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक बोतल में पानी यात्रियों को प्रदान किया जा रहा है, इस रेलगाड़ी में किराया डायानामिक किराया प्रणाली पर आधारित होगा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, रेलवे प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams