भारत में प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण कहां हुआ?

(A) हावड़ा और सेरामपुर के बीच
(B) बंबई और थाणे के बीच
(C) मंद्रास और गुन्टूर के बीच
(D) दिल्ली तथा आगरा के बीच

Answer : बंबई और थाणे के बीच

Explanation : भारत में प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण बंबई और थाणे के बीच हुआ​ था। गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में भारत में 16 अप्रैल 1853 को पहली ट्रेन चलाई गई थी और यह ट्रेन 35 किलोमीटर की दूरी पर चलाई गई। जिस वक्त यह ट्रेन पटरी पर दौड़ी उस वक्त समय हो रहा था दोपहर के तीन बजकर 35 मिनट। यह ट्रेन बोरीबंदर (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) से ठाणे के बीच चलाई गई थी। 20 डिब्बों की इस ट्रेन में 400 यात्रियों ने सफर किया था। इसके बाद शीघ्र ही समस्त भारतीय साम्राज्य रेलवे लाइनों का विस्तार किया गया। 1854 में कलकत्ता में रानीगंज कोयला क्षेत्र तक एक लाइन बिछा दी गई। इसी प्रकार मद्रास प्रेसीडेंसी में भी कुछ लाइनें बिछाई गई।
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Pratham Railway Line Ka Nirman Kaha Hua