भारत में पुर्तगालियों ने सर्वप्रथम अपना दुर्ग कहां निर्मित किया था?
(A) Cochin/कोचीन
(B) Goa/गोवा
(C) Anjidiv/अन्जीदीव
(D) Cannanore/कैनानोर
Explanation : भारत में पुर्तगालियों ने सर्वप्रथम अपना दुर्ग कोचीन (Cochin) में निर्मित किया था। दूसरी बार वास्कोडिगामा 1502 में भारत आया। पूर्वी जगत के काली मिर्च और मसालों के व्यापार पर एकाधिकार प्राप्त करने के उद्देश्य से पुर्तगालियों ने 1503 में कोचीन में अपने पहले दुर्ग की स्थापना की। भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय के रूप में फ्रांसिस्को डी अल्मीडा की तैनाती 1505 में की गई जो 1509 तक रहा।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams